AI से लैस पॉडकास्टिंग ऐप 'एयरचैट' जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एयरचैट नामक AI से लैस पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म जल्द लॉन्च होने को तैयार है।
एयरचैट फिलहाल जुड़ने के लिए लोगों को इनवाइट भेज रही है और जल्द ही इसकी एंड्रॉयड और iOS ऐप भी लॉन्च करेगी।
इसके जरिए यूजर्स वैश्विक स्तर पर किसी पॉडकास्ट से जुड़ सकेंगे और अपने पॉडकास्ट को स्ट्रीम कर सकेंगे।
यह बिल्कुल ट्विटर की तरह काम करेगी। हालांकि, यहां ब्लॉगिंग के जगह पॉडकास्टिंग करने की अनुमति होगी।
खासियत
यह प्लेटफार्म क्यों हो सकता है खास?
एयरचैट यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए बड़े स्तर पर AI का उपयोग अपने प्लेटफॉर्म पर करेगी।
इसके जरिए यूजर्स किसी सामान्य फोटो या वीडियो को एक एनीमेटेड वीडियो या मोशन ग्राफिक में बदल सकेंगे।
अब तक मिले संकेतों से पता चलता है कि इसके जरिए यूजर्स कमांड देकर अलग से भी तस्वीरों को जनरेट कर सकेंगे।
फिलहाल इस ऐप की लॉन्च तिथि के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध है।