LOADING...
अहमदाबाद: ऑनलाइन मिली महिला ने इंजीनियर से की 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

अहमदाबाद: ऑनलाइन मिली महिला ने इंजीनियर से की 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी

Sep 11, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। पीड़ित का नाम कुलदीप पटेल है और उसने FIR में खुलासा किया है कि जून में एक वैवाहिक साइट पर उसकी मुलाकात अदिति नाम की महिला से हुई थी। इस महिला ने ही उसके साथ 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।

मामला

ऐसे हुई ठगी?

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, अदिति ने मुनाफा कमाने के लिए पटेल को बैनोकॉइन में निवेश करने के लिए कहा। अदिति पर विश्वास करते हुए उन्होंने बैनोकॉइन वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन कराया और पैसा निवेश करना शुरू कर दिया, जिसका शुरू में उन्हें मुनाफा मिला। अधिक मुनाफा कमाने के लिए उन्होंने 18 लेनदेन में 1.34 करोड़ रुपये का निवेश किया। कुछ दिन बाद उन्होंने अकाउंट से पैसा निकालने की कोशिश की, लेकिन निकाल नहीं सके और ठगी का शिकार हो गए।

बचाव

ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए अजनबियों पर आसानी से भरोसा ना करें और जिन लोगों के साथ आप ऑनलाइन बातचीत करते हैं, उनकी पृष्ठभूमि की पूरी तरह से जांच करें। अधिक मुनाफा देने वाली किसी योजना में निवेश करने से पहले उसे योजना के बारे में जांच जरुर करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।

Advertisement