एंड्रॉयड डिवाइस खरीदने के बाद सबसे पहले करें ये काम, उपयोग में नहीं आएगी दिक्कत
अगर आपने अभी-अभी नया एंड्राइड डिवाइस (स्मार्टफोन या टैबलेट) खरीदा है तो उसे सेटअप करते समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। ठीक तरह से सेटअप करने से आपको भविष्य में उपयोग के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। फोन में डाटा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उसे पूरी तरह चार्ज कर लें, जिससे डाउनलोडिंग के बीच अवरोध पैदा न हो। इसके बाद अपने गूगल अकाउंट को नए डिवाइस में लॉगिन करें।
अकाउंट लॉगिन के बाद इन बातों का रखें ध्यान
आप गूगल प्ले स्टोर से जरूरी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पुराने आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन के डाटा को नए डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन में दिए गए कुछ ब्लोटवेयर को तुंरत डिलीट या डिसेबल कर दें। ब्लोटवेयर के कारण भविष्य में आपका डिवाइस धीमे हो सकता है। सेटअप के दौरान गूगल के अलावा कुछ अन्य सर्विसों को चालू करने के लिए कहा जा सकता है, जिसे आप छोड़कर आगे बढ़ें।
पासवर्ड सेट कर डिवाइस को करें सुरक्षित
ऐप्स इंस्टॉल करने के बाद सबसे जरूरी काम है अपने डिवाइस को सुरक्षित करना। आज के समय में ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस फिंगरप्रिंट, पिन, पैटर्न और फेस ID जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आते हैं। पासवर्ड सेट करने के बाद अपने डिवाइस के सुरक्षा और ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट को चेक करके नवीनतम अपडेट को इंस्टॉल करें। अगर आपको उपयोग के लिए सीमित डाटा मिलता है तो आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाटा यूज का लिमिट सेट कर सकते हैं।