LOADING...
व्हाट्सऐप में अब दिखाई देंगे विज्ञापन, मेटा ने किए और भी बदलाव 
व्हाट्सऐप पर आधिकारिक तौर पर विज्ञापन दिखने लगे हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप में अब दिखाई देंगे विज्ञापन, मेटा ने किए और भी बदलाव 

Jun 17, 2025
10:05 am

क्या है खबर?

मेटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप से कमाई करने का नया तरीका निकाल लिया है। अब ऐप के कुछ हिस्सों में आधिकारिक तौर पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस मैसेजिंग ऐप के अंदर विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। ये विज्ञापन ऐप के अपडेट टैब में स्टेटस में में दिखेंगे। यह ऐप के संचालन में बड़ा बदलाव है, क्योंकि यह भी विज्ञापन के माध्यम से पैसा कमाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है।

बदलाव 

ऐप के इस्तेमाल पर क्या पड़ेगा असर?

कंपनी ने अपडेट टैब में आने वाले 3 नए फीचर्स- चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में विज्ञापन की जानकारी दी है। इसके साथ ही व्हाट्सऐप ने साफ किया है कि यूजर्स को चैट, ग्रुप या कॉल्स में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं दिखेगा। अगर, आप दोस्तों और परिवार से बात करते हैं तो आपके अनुभव में कोई फर्क नहीं आएगा। ऐप में बदलाव अपडेट टैब में जहां चैनल्स और स्टेट्स नजर आते हैं, वहां पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

कमाई 

क्रिएटर्स को भी कमाई का मिलेगा माैका

मेटा का यह ऐप अब कंटेंट क्रिएटर्स और ब्रांड्स को कमाई का मौका देने जा रही है। आने वाले समय में यूजर्स कुछ खास चैनल्स को एक्सक्लूसिव अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब कर सकेंगे। इसके लिए हर महीने एक तय रकम देनी होगी। इसके साथ ही, कुछ चैनल्स को ऐप में प्रमोट भी किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करें। व्हाट्सऐप ने यह भी खुलासा किया कि मैसेजिंग ऐप के अब 1.5 अरब दैनिक यूजर्स हो गए हैं।