लाइटरूम समेत एडोब के इन ऐप्स पर है साइबर हमले का खतरा, जारी किया गया अलर्ट
भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने एडोब सॉफ्टवेयर यूजर्स के लिए साइबर हमले के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। CERT-In ने एडोब के कई सॉफ्टवेयर्स में खामियों का पता लगाया है और उन्हें उच्च खतरे के रूप में चिन्हित किया गया है, जो यूजर्स के लिए बड़ा जोखिम बन सकती हैं। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर सिस्टम पर हमला कर सकते हैं और संवेदनशील डाटा तक बिना अनुमति के पहुंच सकते हैं।
इन सॉफ्टवेयर्स में हैं खामियां
एडोब के जिन सॉफ्टवेयर में खामियां पाई गई हैं उनमें एडोब फिल्ममेकर के 2020 और 2022 के कुछ वर्जन शामिल हैं। इनडिजाइन और इनकॉपी के ID19.4 और ID18.5.3 के पहले के वर्जन भी इस सूची में हैं। लाइटरूम और लाइटरूम क्लासिक के 7.4.1 और 13.5 के पहले के वर्जन भी प्रभावित हैं। एनिमेट के 2023 और 2024 के शुरुआती वर्जन और कॉमर्स के B2B और ओपन सोर्स वर्जन में 2.4.7-p2 के पहले के वर्जन कमजोरियों का सामना कर रहे हैं।
कैसे रहें सुरक्षित?
इन सुरक्षा जोखिमों से बचने के लिए अपने एडोब ऐप्स को नियमित तौर पर अपडेट करें और उसके ऑटो अपडेट को हमेशा ऑन रखें। किसी एडोब ऐप को कभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इंस्टॉल ना करें, इससे सुरक्षा जोखिम का खतरा बना रहता है। कोई भी एडोब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए हमेशा एडोब आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। अपने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को समय-समय पर अपडेट करते रहें।