
आदित्य-L1 लक्ष्य की तरफ बढ़ा और आगे, ISRO ने पूरी की दूसरी अर्थ-बाउंड फायरिंग
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पिछले हफ्ते 2 सितंबर को आदित्य-L1 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।
ISRO ने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि आदित्य-L1 को उसके लक्ष्य की ओर और आगे भेजने के लिए आज (5 सितंबर) दूसरी अर्थ-बाउंड फायरिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। पहली अर्थ-बाउंड फायरिंग 3 सितंबर को की गई थी।
बता दें, आदित्य-L1 को और आगे भेजने के लिए अगली अर्थ-बाउंड फायरिंग 10 सितंबर को की जाएगी।
ISRO
ISRO ने क्या कहा?
ISRO ने X पोस्ट में लिखा, 'दूसरी अर्थ-बाउंड फायरिंग को ISTRAC, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बेंगलुरू और पोर्ट ब्लेयर में ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों ने सैटेलाइट को ट्रैक किया। नई कक्षा 282 किमी×40,225 किमी प्राप्त हुई है।'
बता दें कि आदित्य-L1 मिशन भारत का पहला सौर मिशन है। इसका उद्देश्य L1 प्वाइंट के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Aditya-L1 Mission:
— ISRO (@isro) September 4, 2023
The second Earth-bound maneuvre (EBN#2) is performed successfully from ISTRAC, Bengaluru.
ISTRAC/ISRO's ground stations at Mauritius, Bengaluru and Port Blair tracked the satellite during this operation.
The new orbit attained is 282 km x 40225 km.
The next… pic.twitter.com/GFdqlbNmWg