एसर ने स्विफ्ट एज 16 लैपटॉप का किया अनावरण, इन दमदार फीचर्स से है लैस
टेक दिग्गज कंपनी एसर ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप स्विफ्ट एज 16 का अनावरण किया है। इसी साल जुलाई महीने में कंपनी इसे दुनियाभर के कई बाजारों में लॉन्च कर सकती है। यह पर्याप्त मेमोरी और स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है, जिसमें 32GB तक LPDDR5 रैम और 2TB तक PCIe जेन 4 SSD स्टोरेज है। लॉन्च के बाद लैपटॉप 1,299 डॉलर (लगभग 1.7 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
एसर स्विफ्ट एज 16 के फीचर्स
एसर स्विफ्ट एज 16 में 3.2K रेजोल्यूशन के साथ 16 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें AMD राइजेन 7040 सीरीज प्रोसेसर, AMD राडेन 780M ग्राफिक्स कार्ड है। कुछ वेरिएंट एम्पलीफाइड परफॉर्मेंस और एडवांस AI फंक्शनलिटी के लिए AMD राइजेन AI से भी लैस हैं। सिस्टम ठंडा रखने के लिए इसमें ट्विनएयर कूलिंग तकनीक है। बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए यह वाई-फाई 7 सपोर्ट करता है। इसमें साफ वीडियो कॉल के लिए एसर टेम्पोरल नॉइस रिडक्शन (TNR) वाला वेबकैम है।