पृथ्वी की तरफ आ रहा 720 फीट चौड़ा एस्ट्रोयड, आप ऐसे देख सकेंगे लाइव
नासा ने एक विशाल एस्ट्रोयड को लेकर अलर्ट जारी किया है, जो काफी तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। नासा की सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, एस्ट्रोयड 2024 ON लगभग 10 लाख किलोमीटर की दूरी पर 17 सितंबर को पृथ्वी के काफी करीब से गुजर सकता है। यह बड़ा एस्ट्रोयड वर्तमान में लगभग 31,789 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हमारे ग्रह की ओर आ रहा है।
इस एस्ट्रोयड को लाइव देख सकेंगे आप
CNEOS के अनुसार, एस्ट्रोयड 2024 ON का आकार किसी बड़े मैदान के समान लगभग 720 फीट चौड़ा है और यह एस्ट्रोयड्स के अपोलो समूह से संबंधित है। एस्ट्रोयड 2024 ON पृथ्वी के सबसे करीब 17 सितंबर की रात को पहुंचेगा। भारतीय समयानुसार रात 12:00 बजे आप इसे www.virtualtelescope.eu/webtv पर लाइव देख सकेंगे। यह आकार में भले ही इतना विशाल है, लेकिन इससे पृथ्वी को कोई बड़ा खतरा नहीं है।
एस्ट्रोयड से जुड़े तथ्य
एस्ट्रोयड ज्यादातर बृहस्पति और मंगल ग्रह के बीच स्थित एस्ट्रोयड्स बेल्ट में पाए जाते हैं, जब कोई एस्ट्रोयड पृथ्वी के 80 किलोमीटर के क्षेत्र में आता है, तो नासा अलर्ट जारी करती है। एस्ट्रोयड्स मुख्य रूप से तीन (C, S और M) प्रकार के होते हैं, जिसमें C-प्रकार के एस्ट्रोयड कार्बन युक्त पदार्थों से बने होते हैं, S-प्रकार के एस्ट्रोयड सिलिकेट खनिजों से बने होते हैं और M-प्रकार के एस्ट्रोयड मुख्य रूप से धातु से बने होते हैं।