व्हाट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए हो सकता है बैन, कभी न करें ये 7 गलतियां
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर मैसेजिंग सुविधा देने के साथ उनकी सुरक्षा को भी प्राथमिकता देती है। इसके लिए उसने कुछ नियम लागू किए हुए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर अकाउंट को अस्थायी या स्थायी रूप से बैन किया जा सकता है। यह व्हाट्सऐप की नकल करने वाले ऐप का इस्तेमाल करने के कारण या भारी मात्रा में मैसेज भेजने के कारण हो सकता है। आइये जानते हैं ऐसे 7 कारण, जिनके कारण अकाउंट बैन हो सकता है।
नकली ऐप
व्हाट्सऐप जैसी दिखने वाली ऐप्स से बचें
अनधिकृत या संशोधित ऐप्स का उपयोग: व्हाट्सऐप की नकल करने वाले थर्ड-पार्टी क्लाइंट कंपनी की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। ये आपके डाटा को उजागर कर सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑटोमैटिक प्रतिबंध लगा सकते हैं। इसलिए, आधिकारिक ऐप का उपयोग करें और उसे अपडेट रखें। बल्क मैसेजिंग और फॉरवर्डिंग: भारी तादाद में मैसेज को कई कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को भेजना स्पैम माना जा सकता है। बार-बार ऐसा करने पर अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
चैटबॉट
चैटबॉट का न करें उपयोग
ऑटोमैटिक या बॉट का उपयोग: मैसेज भेजने, कॉन्टैक्ट जोड़ने या ग्रुप्स में शामिल होने के लिए ऑटोमैटिक टूल, स्क्रिप्ट या बॉट का उपयोग करना नीतियों का उल्लंघन है। ऐसा नजर आने पर कंपनी कार्रवाई कर सकती है। धोखाधड़ी वाले अकाउंट: दूसरों को धोखा देने के लिए लोगों, व्यवसायों या हस्तियों का के नकली खाते बनाना नियमों का उल्लंघन है। धोखाधड़ी या भ्रामक आचरण के लिए इस्तेमाल किए बनाए गए नकली प्रोफाइल पर तत्काल प्रतिबंध लग सकता है।
गलत कंटेंट
गलत कंटेंट करना पड़ सकता है महंगा
गलत कंटेंट: धमकी, अपमानजनक, घृणा या हिंसा को बढ़ावा देने वाला कंटेंट भेजना प्रतिबंधित है। प्राप्तकर्ताओं की ओर से बार-बार रिपोर्ट करने पर आपका अकाउंट स्थायी निलंबन हो सकता है। अवैध कंटेंट शेयर: पायरेटेड कंटेंट, अवैध सर्विस वितरित करने या आपराधिक गतिविधियों काे बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग करना एक गंभीर उल्लंघन है। सामुदायिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन: चेतावनियों को नजरअंदाज करने या सामुदायिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करना अनुशासनात्मक कार्रवाई को बढ़ाता है।