नेटफ्लिक्स पर 6.5 करोड़ लोगों ने देखा माइक टायसन और जेक पॉल का मैच, बना रिकॉर्ड
माइक टायसन और जेक पॉल के मैच को नेटफ्लिक्स पर एक ही समय में 6.5 करोड़ लोगों ने देखा। प्रमोटर मोस्ट वैल्यूएबल प्रमोशन के अनुसार, यह स्ट्रीम 6 करोड़ घरों तक पहुंची। यह संख्या क्रिसमस पर NFL मैच के ट्रैफिक से भी दोगुनी है। नेटफ्लिक्स ने बताया कि इतने बड़े इवेंट को एक साथ दिखाना उनकी बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, कुछ लोगों को स्ट्रीमिंग के दौरान बफरिंग और कनेक्शन की समस्याएं हुईं, लेकिन कुल मिलाकर इसे सफल माना गया।
1 लाख लोगों ने की आउटेज को लेकर शिकायत
टायसन बनाम पॉल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग नेटफ्लिक्स पर जुड़े, जिससे सर्वर पर दबाव बढ़ गया। बहुत से दर्शकों ने स्ट्रीमिंग में समस्या की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इवेंट के दौरान नेटफ्लिक्स आउटेज को लेकर 1 लाख से ज्यादा शिकायतें मिलीं। यह एक साथ लाइव इवेंट देखने वाले बड़ी संख्या में दर्शकों का उदाहरण है। पिछले साल डिज्नी+ हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान 5.9 करोड़ लोगों को एक साथ स्ट्रीमिंग सुविधा दी थी।
कंपनी ने मानी तकनीकी समस्या की बात
नेटफ्लिक्स की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) एलिजाबेथ स्टोन ने कहा कि इतने बड़े इवेंट के दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के लिए स्ट्रीम को स्थिर बनाए रखने पर ध्यान दिया। हालांकि, कुछ लोगों को खराब अनुभव हुआ, जिसे वे नजरअंदाज नहीं करना चाहते। उन्होंने स्वीकार किया कि सुधार की जरूरत है, लेकिन इस इवेंट को कंपनी के लिए बड़ी सफलता माना। स्टोन ने कर्मचारियों से कहा कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया।