15,000 रुपये तक की कीमत में भारत में उपलब्ध हैं 64MP प्राइमरी कैमरे वाले ये स्मार्टफोन्स

आजकल भारतीय बाजार में एक से एक शानदार कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। इनमें 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ दो या तीन कैमरे मिलते हैं। हालांकि, ऐसे स्मार्टफोन्स की कीमतें अधिक होती हैं, लेकिन नीचे पांच ऐसे स्मार्टफोन्स बताए गए हैं, जिनमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, लेकिन इनके दाम 15,000 रुपये से कम हैं। आइये, उनके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP, 5MP और 2MP का कैमरा भी लगा है। सेल्फी के लिए यह 32MP फ्रंट कैमरे से लैस है। इसमें 6.67 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले, 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5,020mAH की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।
पोको X2 भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें पीछे दिए गए चार कैमरों में प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा पीछे इसमें अन्य तीन 8MP, 2MP और 2MP का कैमरे और आगे 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ-साथ 6GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत भी 14,999 रुपये है।
रियलमी 7 में पीछे दिए गए चार कैमरों में से प्राइमरी कैमरा 64MP का और अन्य तीन कैमरे 8MP, 2MP और 2MP के हैं। सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का कैमरा लगा है। इसके साथ ही 6.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6GB RAM के साथ-साथ 64GB का स्टोरेज उपलब्ध है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।
मोटोरोला के G9 पावर में पीछे तीन कैमरे लगे हैं, लेकिन इसमें भी प्राइमरी कैमरा 64MP का ही है। प्राइमरी कैमरे के अलावा पीछे 2MP-2MP के दो अन्य कैमरे और आगे 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है। साथ ही यह 6,000mAh, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6.78 इंच की HD+ डिस्प्ले, 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसके स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।
टेक्नो कैमन 16 का नाम भी 15,000 रुपये तक के 64MP प्राइमरी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल है। इसमें पीछे 64MP, 2MP, 2MP और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा लगा है। इसके साथ ही इसमें 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की दमदार बैटरी, मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर, 4GB RAM के साथ-साथ 64GB का स्टोरेज भी है। इसकी कीमत 11,499 रुपये है।