
अगले हफ्ते आकाश में 5 ग्रह दिखाई देंगे एक साथ, जानिए कैसे देखें यह खगोलीय घटना
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक बिल कुक के अनुसार, 28 मार्च को रात के आकाश में 5 ग्रह एक साथ दिखाई देंगे, ऐसे में यह महीना खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए काफी खास है।
28 मार्च को बृहस्पति, बुध, शुक्र, यूरेनस और मंगल ग्रह रात के आकाश में चंद्रमा के पास एक लाइन में दिखाई देंगे।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस आकर्षक खगोलीय घटना को दुनिया के सभी हिस्सों मैं देखा जा सकेगा।
कैसे
5 ग्रहों को एक साथ कैसे देखें?
इन 5 ग्रहों को एक साथ देखने के लिए सूर्यास्त होने तक प्रतीक्षा करें और सूर्यास्त के कुछ देर बाद आप इस घटनाक्रम को पश्चिम-दक्षिण पश्चिम क्षितिज की ओर देख सकते हैं।
दूरबीन के साथ-साथ कम प्रदूषण वाले क्षेत्रों में आकाश साफ होने पर आप इसे नग्न आंखों से भी देख पाएंगे।
अगर आपके पास दूर भी नहीं है, तो आप इस घटनाक्रम को वर्चुअल टेलीस्कोप के वेबकास्ट के माध्यम से भी देख सकते हैं।