एक्स के 2 शीर्ष अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या होगा नुकसान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) की मीडिया इंजीनियरिंग टीम के 2 प्रमुख अधिकारियों ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया इंजीनियरिंग विभाग का नेतृत्व करने वाले मार्क कलमैन और उनकी सहायक मेलिसा मेरेन्सिलो ने कंपनी छोड़ दी है। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी कंपनी स्लैक चैनल में उस दिन की, जब एक्स में स्टॉक वेस्टिंग थी। यह संकेत देता है कि अधिकारियों ने कंपनी छोड़ने से पहले अपने स्टॉक विकल्प परिपक्व होने की प्रतीक्षा की थी।
मीडिया इंजीनियरिंग टीम को होगा नुकसान
सूत्र ने बताया कि यह एक्स के लिए एक बड़ी क्षति है। क्योंकि, कलमैन एक्स मीडिया इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एलन मस्क को समझकर उनकी उम्मीदों के अनुरूप काम करते हैं। उनके जाने से कंपनी की इंजीनियरिंग टीम को तगड़ा झटका लगेगा और हाल ही में एक्स द्वारा वैश्विक ट्रैफिक में अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर बनाई बढ़त खो सकती है।
वैश्विक ट्रैफिक में सबसे आगे निकला एक्स
एलन मस्क ने एक्स को खरीदने के बाद नियमों में कई बदलाव किया, जिसके कारण इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने वैश्विक ट्रैफिक में फेसबुक और इंस्टाग्राम को पीछे छोड़ दिया है। एक्स जून में 3.127 अरब यूनिक यूजर्स हासिल करते हुए यूनिक विजिटर के मामले में सबसे आगे निकल गई है। यह संख्या फेसबुक से लगभग 3 गुना है, जिसके 1.050 अरब यूनिक विजिटर थे। इंस्टाग्राम 91.9 करोड़ यूनिक विजिटर के साथ फेसबुक से बहुत पीछे है।