
व्हाट्सऐप चैट लिंक डिवाइस पर भी कर सकेंगे लॉक, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों सीक्रेट कोड क्रिएशन फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स सीक्रेट कोड का उपयोग करके व्हाट्सऐप पर अपनी खास चैट को अकाउंट से लिंक किसी डिवाइस पर भी लॉक कर सकते हैं। बता दें, वर्तमान में अगर आप चैट लॉक फीचर का उपयोग करके किसी चैट को लॉक करते हैं तो वह केवल मुख्य डिवाइस तक ही सीमित रहता है और लिंक डिवाइस पर चैट लॉक नहीं होती।
सुरक्षा
पहले से अधिक सुरक्षित रख सकेंगे चैट
सीक्रेट कोड क्रिएशन फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपनी किसी चैट को लिंक किए हुए डिवाइस पर भी सुरक्षित रख सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को किसी विशेष चैट को लॉक करने के लिए अलग से कोड बनाने की अनुमति देता है। फिलहाल चैट लॉक फीचर का उपयोग करके यूजर्स किसी चैट को केवल फोन के बायोमैट्रिक या पिन से ही लॉक कर पाते हैं, जिस वजह से यह सुरक्षा उस फोन तक ही सीमित रहती है।
तरीका
लिंक डिवाइस पर ऐसे सर्च कर सकेंगे लॉक्ड चैट
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी। यूजर्स इस फीचर के तहत कैरेक्टर और इमोजी का उपयोग करके कोई सीक्रेट कोड बनाकर अपने चैट को सुरक्षित रख सकेंगे। इसी सीक्रेट कोड का उपयोग करके यूजर्स लिंक डिवाइस पर लॉक चैट को सर्च बार से ढूंढ सकेंगे। मुख्य डिवाइस पर भी लॉक चैट को देखने के लिए इसी कोड का उपयोग करना होगा।