WWDC 2023 शुरू होने से पहले 15-इंच मैकबुक एयर के फीचर्स लीक
क्या है खबर?
ऐपल इस साल अपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 5 जून से आयोजित कर रही है।
इस इवेंट में टेक दिग्गज कंपनी iOS 17, MR हेडसेट और मैकबुक के अपने लाइनअप में एक बिल्कुल नए 15-इंच मैकबुक एयर को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले मार्क गुरमैन, मिंग-ची कुओ और रॉस यंग जैसे कई अन्य टिपस्टर ने आगामी मैकबुक एयर की संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जरुरी संकेत दिया है।
फीचर्स
15-इंच मैकबुक के फीचर्स
मार्क गुरमैन के अनुसार, नए मैकबुक एयर में 15.2 इंच के बड़े डिस्प्ले के अलावा 13 इंच मॉडल के समान ही अन्य फीचर्स हो सकते हैं।
आगामी लैपटॉप में M2 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे 8GB तक के रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें पतले बेजेल्स के साथ एक फ्लैट डिजाइन होगा और यह उनके लिए होगा, जो कम पैसे में बड़े डिस्प्ले वाला मैकबुक चाहते हैं।
इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये से 1.24 लाख रुपये के बीच होगी।