
तेलंगाना: जगन रेड्डी की बहन ने मुख्यमंत्री को जूते भेजे, कहा- मेरे साथ चलकर समस्या देखिए
क्या है खबर?
तेलंगाना के हैदराबाद में युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) को जूते भेजे और अपनी पदयात्रा के लिए चुनौती दी।
शर्मिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "यह बंगारू तेलंगाना है और यहां कोई समस्या नहीं है। मैं KCR को चुनौती करती हूं कि वह मेरे साथ पदयात्रा करें। जैसा कि वह कहते हैं अगर प्रदेश में कोई समस्या नहीं होगी तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगी।"
चुनौती
KCR को वादे के मुताबिक एक दलित मुख्यमंत्री बनाना चाहिए- शर्मिला
शर्मिला ने कहा, "अगर प्रदेश में कोई समस्या है तो मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उनको अपने वादे के अनुसार एक दलित को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।"
शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं। वह तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर 'प्रजाप्रस्थानम पदयात्रा' निकाल रही हैं। यात्रा को पिछले साल उनके काफिले पर हुए हमले के बाद रोक दिया गया था। यात्रा गुरुवार से फिर शुरू होगी।