योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़ाया 2.5 किलो वजनी सोने का मुकुट
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हनुमान जी की प्रतिमा पर 2.5 किलो का सोने को मुकुट चढ़ाया।
वह स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि के मौके पर मुजफ्फरनगर के शुक्रताल के प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचे थे।
यहां पर गंगा के किनारे हनुमान जी की 75 फुट लंबी प्रतिमा है।
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 करोड़ रुपये की कई विकास योजना का शुभारंभ भी किया।
विवादित बयान
हनुमान जी को दलित बता चुके हैं योगी
बता दें कि इससे पहले पिछले साल योगी हनुमान जी को दिए गए अपने एक बयान के कारण विवादों में रहे थे।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने एक रैली में हनुमान जी को दलित बताया था।
अलवर जिले के मालखेड़ा में हुई इस रैली में उन्होंने कहा था, "भगवान हनुमान एक वनवासी, वंचित और दलित थे।
बजरंग बली ने उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम सभी भारतीय समुदायों को जोड़ने के लिए काम किया।"
बंटवारा
'बजरंग बली vs अली' के बांटने वाले बयान देते रहे हैं योगी
योगी आदित्यनाथ की राजनीति में "बजरंग बली का बड़ा योगदान" रहा है और वह समय-समय पर अपने भाषणों में उनके नाम का इस्तेमाल करते रहते हैं।
दुर्भाग्यवश जिन हनुमान जी के बारे में योगी ने कहा कि उन्होंने भारतीय समुदायों को जोड़ने का काम किया, योगी ने उनके नाम का इस्तेमाल दो समुदायों में तनाव पैदा करने के लिए किया।
'बजरंग बली vs अली' के उनके बयान अक्सर समाज को बांटने वाले रहे हैं।
साक्षी मिश्रा विवाह मामला
साक्षी मिश्रा के मामले में तलब की रिपोर्ट
इस बीच ये भी खबर है कि योगी ने बरेली के अपने विधायक राजेश मिश्रा और उनकी बेटी साक्षी मिश्रा के बीच चल रहे विवाद का संज्ञान लिया है।
साक्षी ने अपनी मर्जी से दलित युवक अजितेश से शादी की है और अपने पिता से जान का खतरा होने का आरोप लगाया है।
विधायक मामले में भारतीय जनता पार्टी के ही नेताओं द्वारा राजनीतिक साजिश की बात कह रहे हैं और योगी ने इसी को लेकर रिपोर्ट तलब की है।