विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से चाचा महावीर सिंह फोगाट नाराज, जानें क्या कहा
कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से उनके चाचा और गुरु महावीर सिंह फोगाट नाराज हैं। उनका कहना है कि वह विनेश के राजनीति में आने के खिलाफ हैं। महावीर सिंह ने कहा, "मैं विनेश के राजनीति में जाने के खिलाफ हूं। मेरी सोच थी कि विनेश अगले ओलंपिक की तैयारी करे। एक ओलंपिक लड़ना था और गोल्ड मेडल की जिद पूरी करनी थी। उसको तब राजनीति में आना चाहिए था, तब आस टूट जाए।"
राजनीति से प्रेरित नहीं था आंदोलन- महावीर
महावीर भले ही विनेश के इस कदम से नाराज हों, लेकिन उन्होंने कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन को गलत नहीं बताया। उन्होंने कहा कि विनेश का आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे बड़े हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश अंतिम मुकाबले में पहुंचने के बाद अपने ज्यादा वजन के कारण बाहर कर दी गई थीं।
कांग्रेस ने दिया है टिकट
पिछले हफ्ते शुक्रवार को पहलवान विनेश और बजरंग पूनिया साथ में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। विनेश को हरियाणा विधानसभा चुनाव के कारण जुलाना से टिकट दिया गया है। कांग्रेस 2005 से जुलाना में जीत का इंतजार कर रही है। विनेश को टिकट देकर उसने बड़ा दांव खेला है। पिछली बार यहां से जननायक जनता पार्टी का उम्मीदवार जीता था। पूनिया को अखिल भारती किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है। दोनों को हरियाणा में भारी समर्थन है।