Page Loader
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में विवाद, महिला सरपंच ने दुपट्टा उतारकर फेंका
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में महिला सरपंच ने फेंका दुपट्टा

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में विवाद, महिला सरपंच ने दुपट्टा उतारकर फेंका

लेखन गजेंद्र
May 15, 2023
05:35 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सरपंच ने अपना दुपट्टा उतारकर मुख्यमंत्री के आगे फेंक दिया। खट्टर सिरसा के बणी गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान बणी सरपंच नैना झोरड़ को अपनी मांगों को रखने के बुलाया गया। नैना मुख्यमंत्री के सामने अपना मांग पत्र पढ़ रही थीं और इस दौरान उन्होंने अपनी इज्जत की दुहाई देते हुए दुपट्टा फेंक दिया।

वायरल

किस बात पर फेंका दुपट्टा?

वीडियो में दिख रहा है कि सरपंच नैना एक मांग पत्र पढ़ते हुए मुख्यमंत्री से गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की मांग कर रही हैं। उसके बाद वह एक दूसरा पत्र निकालकर पढ़ना शुरू करती हैं। इस पत्र में सरपंच महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की बात रखते हुए सुरक्षा का मुद्दा उठाती हैं और पति पर जानलेवा हमले की बात कहते हुए अपना दुपट्टा उतार देती हैं। इसके बाद अधिकारी महिला को मंच से ले जाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिला सरपंच ने फेंका दुपट्टा