Page Loader
पत्नी सुनीता ने भगत सिंह और अंबेडकर के बीच में केजरीवाल की तस्वीर लगाई, सवाल उठे
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भगत सिंह के साथ उनकी तस्वीर लगाई (तस्वीर- एक्स/@AamAadmiParty)

पत्नी सुनीता ने भगत सिंह और अंबेडकर के बीच में केजरीवाल की तस्वीर लगाई, सवाल उठे

Apr 04, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को वीडियो बयान जारी कर अपने पति का एक ओर संदेश पढ़ा। इस बयान के दौरान एक चीज ने सबका ध्यान आकर्षित किया और वो थी सुनीता के पीछे लगी केजरीवाल की तस्वीर। वीडियो में उनके पीछे भगत सिंह और बीआर अंबेडकर के अलावा केजरीवाल की तस्वीर भी देखी जा सकती है, जिसमें वे सलाखों के पीछे हैं। पहले केवल भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीर होती थी।

बयान

भाजपा ने खड़े किए सवाल

भाजपा ने भगत सिंह और अंबेडकर के बीच केजरीवाल की तस्वीर लगाने पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा, 'भगत सिंह जी और बाबासाहेब अंबेडकर जी के बीच में एक कट्टर भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाना बहुत ही खेदपूर्ण है। पहले पति कैमरे के सामने आके झूठ बोलते थे। अब जेल में हैं तो पत्नी से झूठ बुलवा रहे है। जनता AAP के बहकावे में नहीं आने वाली।'

बयान

वीडियो बयान में सुनीता ने क्या कहा?

अपने बयान में सुनीता ने कहा कि केजरीवाल ने जेल से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के लिए संदेश भेजा है कि सिर्फ इसलिए कि वह जेल में हैं, दिल्ली के लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। केजरीवाल ने विधायकों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपने इलाकों में जाएं और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें। बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पत्नी उनकी तरफ से बयान जारी कर रही हैं।