Page Loader
ममता बनर्जी ने अपने भाई से सभी रिश्ते क्यों खत्म किए?
ममता बनर्जी ने अपने भाई बाबुन बनर्जी से सभी रिश्ते खत्म किए

ममता बनर्जी ने अपने भाई से सभी रिश्ते क्यों खत्म किए?

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2024
05:52 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भाई बाबुन बनर्जी से सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "हर चुनाव से पहले वह एक समस्या पैदा करता है। मुझे लालची लोग पसंद नहीं हैं और मैं वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती, इसलिए मैं उसे चुनाव में टिकट नहीं दूंगी। मैंने उसके साथ सभी रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है।"

नाराजगी

ममता बनर्जी क्यों हैं अपने भाई से नाराज?

बाबुन मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी को हावड़ा लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए TMC की आलोचना की थी। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं। वह (प्रसून) सही विकल्प नहीं हैं। कई सक्षम उम्मीदवारों को नजरअंदाज किया गया। प्रसून ने मेरा अपमान किया, जो मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं जानता हूं, दीदी मुझसे सहमत नहीं होंगी। अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा से निर्दलीय लड़ूंगा।"

चुनाव

ममता पहले भी लगा चुकी हैं भाई को फटकार

यह पहली बार नहीं है, जब ममता बनर्जी की उनके भाई बाबुन के प्रति इस तरह की खटास दिखी हो। इससे पहले जनवरी, 2022 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान ममता ने बाबुन को घर पर एक कोरोना मरीज होने के बावजूद घूमने के लिए फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उनके ही परिवार में ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। बता दें कि बाबुन हावड़ा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

जानकारी

बाबुन के भाजपा में जाने की उड़ चुकी है हवा

बाबुन बनर्जी एक पूर्व फुटबॉलर हैं और ममता के छोटे भाई हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें सामने आ चुकी हैं। हालांकि, बाबुन ने ऐसी सूचनाओं को अफवाह बताया। उन्होंने कहा था कि जब तक ममता हैं, तब तक वह TMC नहीं छोड़ेंगे।