
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन को लेकर कहां फंसा पेंच?
क्या है खबर?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। उससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) भी गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही हैं, लेकिन कई दिनों की चर्चा के बाद भी इस पर सहमति नहीं बन सकी है। अब सामने आया है कि गठबंधन को लेकर पेंच कहां फंसा है।
AAP नेता राघव चड्ढा का भी गठबंधन को लेकर बयान आया है।
रिपोर्ट
क्या है AAP की योजना?
इंडिया टुडे के मुताबिक, AAP कुछ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से कोई समझौता नहीं करना चाहती।
सूत्रों की हवाले से कहा जा रहा है कि AAP कलयात विधानसभा क्षेत्रों में कोई समझौता नहीं करना चाहती और कुरुक्षेत्र में कम-से-कम एक सीट मांग रही है।
बताया जा रहा है कि AAP एक दूसरी योजना के तहत कांग्रेस और भाजपा के बागियों पर भी नजर बनाए हुए हैं। अगर गठबंधन नहीं हुआ तो AAP बागियों को टिकट दे सकती है।
बयान
क्या बोले राघव चड्ढा?
राघव चड्ढा ने कहा, "मैं व्यक्तिगत बयान या व्यक्तिगत सीटों पर कोई बयान नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि दोनों पार्टियों की गठबंधन की इच्छा, आरजू, हसरत और उम्मीद भी है। देखिए, अभी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है और 12 सितंबर से पहले फैसला ले लेंगे।"
उन्होंने कहा, "अगर हम गठबंधन से सहमत नहीं होते हैं या जीत की स्थिति नहीं बनती और अगर मन नहीं मिले तो फिर छोड़ देंगे।"
गठबंधन
राघव ने दिए गठबंधन के संकेत?
राघव ने कहा, "अभी सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा के हित में, देश के हित में और लोकतंत्र के हित में बातचीत से कुछ अच्छा निष्कर्ष जरूर निकलेगा।"
उन्होंने कहा, "मैं आंकड़े साझा नहीं कर सकता। चाहे किसी दूसरी पार्टी के नेता का बयान हो या मेरी पार्टी के नेता का बयान हो मैं किसी व्यक्ति, आरोप या सीट पर टिप्पणी नहीं करूंगा। उम्मीद है जल्द हम सभी आपको अच्छी खबर देंगे।"
सीटें
AAP को ये सीटें दे सकती है कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा के आसपास की विधानसभा सीटें AAP के लिए छोड़ सकती हैं। .
कांग्रेस AAP को जींद, कलायत, पानीपत ग्रामीण, पेहोवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और रनिया विधानसभा सीट देने के लिए तैयार हो गई है।
बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से भाजपा के नवीन जिंदल जीते थे और AAP के सुशील गुप्ता दूसरे नंबर पर रहे थे।
चुनाव
हरियाणा में कब होने हैं चुनाव?
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।
पहले यहां 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी, लेकिन लंबी छुट्टियों का हवाला देकर तारीख आगे बढ़ाई गई है।
पिछले चुनावों में भाजपा को 40 सीटें मिली थीं और उसने 10 सीटें जीतने वाली JJP के साथ सरकार बनाई थी। कांग्रेस को 31, INLD और HLP को 1-1 और 7 सीटों पर निर्दलीय जीते थे।