गोवा: मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में हंगामा, पूरा विपक्ष 2 दिन के लिए निलंबित
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को गोवा में विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में प्रदर्शन और हंगामा किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा में हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने विपक्षी दल के सभी 7 विधायकों को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया। सभी विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा आए थे। उन्होंने प्रश्नकाल के बाद मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी।
कौन-कौन हुए निलंबित?
निलंबित विधायकों में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, कांग्रेस विधायक अल्टोन डिकोस्टा और कार्लोस फरेरा, आम आदमी पार्टी (AAP) के वेंजी विगास और क्रूज सिल्वा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई और रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (RGP) के वीरेश बोरकर शामिल हैं। बता दें कि गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के पास 28 विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के 2 और 3 निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार को समर्थन दिया हुआ है।