मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर क्या बोला बागी खेमा?
कई दिनों तक चले सियासी संकट के बाद बुधवार रात उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद भाजपा में जश्न शुरू हो गया है और वह सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं ठाकरे के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए बागी खेमे ने कहा कि यह उनके लिए खुशी का विषय नहीं है। इस खेमे का कहना है कि पार्टी में फूट गठबंधन के कारण पड़ी थी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ठाकरे ने दिया इस्तीफा
पार्टी में बगावत का सामना कर रहे ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बुधवार रात को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को ठीक बताते हुए फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ठाकरे ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ रहा हूं और मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है। इसके साथ ही मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।"
बागी खेमे ने क्या प्रतिक्रिया दी?
NDTV से बात करते हुए बागी खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री पद छोड़ना खुशी की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस से गठबंधन पार्टी में फूट की वजह है। साथ ही उन्होंने पार्टी में संजय राउत की भूमिका पर भी सवाल उठाए। दरअसल, पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राउत की बढ़ती भूमिका एकनाथ शिंदे को असहज कर रही थी।
उद्धव ठाकरे ने नहीं सुनी बात- केसरकर
केसरकर ने कहा, "उद्धव ठाकरे ने हमारे उठाए गए मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। हम इस बात को लेकर दुखी हैं कि NCP और कांग्रेस से लड़ते हुए हम अपने नेता से भी नाराज हो गए।" उन्होंने आगे कहा कि कई सांसद शिवसेना के इन दोनों पार्टियों से गठबंधन को लेकर नाराज थे। एक बड़ा धड़ा चाहता था कि शिवसेना NCP और कांग्रेस का हाथ छोड़कर फिर से भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाए।
गुवाहाटी से गोवा पहुंचे बागी विधायक
एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी से गोवा पहुंच गए हैं। मुंबई रवाना होने से पहले शिंदे ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। भाजपा का कहना है कि बागी विधायकों के अब शपथ ग्रहण के समय ही मुंबई आना चाहिए।
उद्धव के इस्तीफे से भाजपा में जश्न
मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र भाजपा में जश्न का माहौल है और पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कल रात जैसे ही ठाकरे ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया, भाजपा नेताओं में मिठाइयां बंटना शुरू हो गईं। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस जश्न के केंद्र में रहे और उनका एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।
बागी खेमे के साथ मिलकर सरकार बनाएगी भाजपा- रिपोर्ट
NDTV के सूत्रों की मानें तो भाजपा शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। शिंदे की बगावत के बाद ही ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार गिरी है। खबर है कि शिंदे नई सरकार में उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं, वहीं फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा को समर्थन के बाद बागी खेमे की सदस्यता का क्या होगा, इस पर अभी कुछ कहना मुश्किल है।