
क्या है अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच चल रहा ताजा विवाद?
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास की ओर से AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इन दिनों नया विवाद चल रहा है।
विश्वास ने केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थक होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने उन पर तीखा हमला बोला है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि केजरीवाल और विश्वास के बीच ताजा विवाद क्या है?
शुरुआत
कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया था अलगाववादियों का समर्थक
कुमार विश्वास ने गत गुरुवार को समाचार एजेंसी ANI से कहा था कि केजरीवाल ने एक दिन उन्हें कहा था कि वो या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री होंगे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले चुनाव में भी अलगाववादियों और खालिस्तानी समर्थकों का समर्थन लिया था और वह आज भी अपने उन्हीं विचारों पर कायम है। वो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं और उसे सिर्फ सत्ता चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कुमार विश्वास के आरोपों का वीडियो
#WATCH | Poet former AAP leader Kumar Vishwas alleges AAP chief Arvind Kejriwal was supportive of separatists in Punjab
— ANI (@ANI) February 16, 2022
"One day, he told me he would either become CM (of Punjab) or first PM of an independent nation (Khalistan)," Vishwas says. pic.twitter.com/5ccGs9jNn3
हमला
प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने बोला केजरीवाल पर हमला
कुमार विश्वास के आरोपों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था।
उन्होंने कुमार विश्वास के बयान का हवाला देते हुए इशारों-इशारों में केजरीवाल को देशद्रोहियों की मदद लेने वाला बता दिया और उनकी सोच को पाकिस्तान से मिलने वाली बताई।
इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केजरीवाल पर हमला बोलते हुए आरोपों पर सफाई देने की मांग की थी।
सवाल
AAP नेता राघव चड्ढा ने खड़े किए कुमार विश्वास के आरोपों पर सवाल
इस मामले में AAP नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कुमार विश्वास के आरोपों पर कई सवाल खड़े कर दिए।
उन्होंने ट्वीट कर पूछा, 'चुनाव के दो दिन पहले अज्ञातवास से बाहर निकले कुमार विश्वास ये बताएं कि अगर यह सच था तो सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं बताया? 2016 में ही पार्टी क्यों नहीं छोड़ दी? क्या आप भी इसमें शामिल थे? जब आपको राज्यसभा की कुर्सी नहीं मिली तो आपने ये प्रोपगेंडा शुरू कर दिया।'
बयान
चड्ढा ने आरोपों को बताया था बदनाम करने की साजिश
चड्ढा ने कहा, 'यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल का फर्जी वीडियो डाला है। उसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने केजरीवाल पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया और टीवी चैनलों को इसे प्रसारित करने और बहस करने को कह दिया।'
पलटवार
चड्ढा के सवालों पर कुमार विश्वास का पलटवार
चड्ढा के सवालों के पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कुमार विश्वास ने कहा, "उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं जो हमारी खून-पसीने की बनाई पार्टी की सरकारों के बाद मलाई चाटने आए। उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो। अगर औकात है तो आए सामान लेकर, मैं भी आता हूं।"
उन्होंने कहा, "इस देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या है, तुमने बोला क्या है।"
बयान
मैं धमकियों से डरने वाला नहीं- कुमार विश्वास
केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद विश्वास को धमकियां भी मिलनी शुरू हो गईं। इस पर उन्होंने कहा, "वो जो धमकियां दे रहें, फोन कर रहे हैं। वो समझ लें मैं आरोप लगाकर माफी मांगने वालों की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।"
सफाई
केजरीवाल ने खुद को बताया दुनिया का सबसे 'भला आतंकी'
इस पूरे मामले में केजरीवाल ने शुक्रवार को खुद का बचाव करते हुए कहा, "वो मुझे आतंकवादी बताते हैं, मैं दुनिया का सबसे भला आतंकी हूं, जो अस्पताल बनाता है।"
प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, "सब इकट्ठे हो गए हैं। मोदी, राहुल, प्रियंका। कह रहे हैं केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहे है जिनमे से वह एक का प्रधानमंत्री बन जाएगा। यह तो पूरी तरह से कॉमेडी हो रही है।"
सवाल
केजरीवाल ने पूछा- क्या कर रही थीं पिछली सरकारें?
केजरीवाल ने कहा, "तीन साल से कांग्रेस की सरकार और सात साल से मोदी सरकार क्या कर रही थी। ये हास्यास्पद है। मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है।"
उन्होंने कहा, "100 साल पहले भगत सिंह को आतंकवादी बोला गया था। मैं भगत सिंह का चेला हूं। आज मुझे आतंकवादी बोला जा रहा है। मुझे पता चला है चंन्नी साहब से कहकर चिट्ठी लिखवाई गयी है और FIR की कराने की तैयारी है।"
बयान
केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर भी कसा तंज
केजरीवाल ने कहा, "एक कवि ने एक कविता सुनाई कि सात साल पहले केजरीवाल ने कहा कि देश के 2 टुकड़े करेंगे। हो सकता है कि उन्होंने हास्य कविता की हो। जिसे विरोधी नेताओं ने सीरियसली ले लिया। कवि है, कुछ भी कह देता है।"
हमला
आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलने में माहिर हैं केजरीवाल- विश्वास
केजरीवाल के बयानों पर कुमार विश्वास ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने ANI से कहा, "केजरीवाल में दो खूबिया हैं। एक वह आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलने में माहिर है और दूसरा सूरत बनाकर ये सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी है। इसके जरिए उन्होंने पूरे दुनिया, देश और राज्य को मूर्ख बनाया है।"
उन्होंने कहा, "वह आकर बताए कि क्या पिछले चुनाव में उनके घर आतंकी संगठनों का समर्थन करने वाले आते थे या नहीं?"
दावा
कुमार विश्वास ने किया केजरीवाल को रंगे हाथों पकड़ने का दावा
कुमार विश्वास ने दावा किया, "मैने एक दिन केजरीवाल को उनके घर अलगाववादी समर्थकों के साथ बैठक करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।" उन्होंने कहा, "केजरीवाल किसी मंच पर आकर बहस क्यों नहीं करते हैं। वह कहते हैं हास्य कवि है कुछ भी कह दिया होगा। मैं पढ़ा-लिखा गोल्ड मैडलिस्ट हूं, लेकिन वो तीन बार में दसवीं पास करने वाले हास्य कवि को लेकर घूम रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कुमार विश्वास का वीडियो
#WATCH Former AAP leader Kumar Vishwas responds to Delhi CM and AAP leader Arvind Kejriwal pic.twitter.com/HLpXSD31ki
— ANI (@ANI) February 18, 2022
खूबी
राष्ट्रीय अखंडता के मामले में एक हो जाती है भाजपा और कांग्रेस- कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने कहा, "केजरीवाल कह रहे है कि मोदी और राहुल गांधी एक हो रहे हैं। उसने समझना चाहिए कि भले ही वो राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ है, लेकिन उनमे इतनी समझदारी तो है कि राष्ट्रीय अखंडता के मामले में एक हो जाते हैं।"
उन्होंने केजरीवाल का चुनौती देते हुए कहा, "यदि केजरीवाल में हिम्मत है तो वह कहकर दिखाए कि मैं खालिस्तान और खालिस्तानियों के खिलाफ लडूंगा और इसे किसी भी सूरत में नहीं पनपने दूंगा।"