बृजभूषण सिंह ने साक्षात्कार में कहा- मित्र की हत्या करने वाले को मारा
क्या है खबर?
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक साक्षात्कार में आत्मरक्षा के दौरान हत्या की बात कबूली है।
इंडिया टुडे के साथ विशेष साक्षात्कार में भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा, "क्रास फायरिंग हुई थी, जिसमें हमारे एक मित्र की हत्या हुई और मैंने उसको मारा, जिसने मित्र की हत्या की। उस समय मैं सांसद नहीं था। उस समय 40 मिनट तक गोली चली थी।"
साक्षात्कार
नहीं कह रहा कि मैं दुनिया का साफ-सुधरा आदमी हूं
बृजभूषण ने आगे कहा, "मैं किसी घटना से इंकार नहीं कर रहा हूं और न ही कह रहा हूं कि मैं दुनिया का सबसे साफ-सुधरा आदमी हूं। कोई अगर मेरे मित्र को मारेगा और हम बैठें हैं, तो क्या हम ये कहें कि उनको मार दिया अब इनको भी मार दो। वह दो लोगों का झगड़ा था और मैं समझौता कराने गया था और यही मेरा दुर्भाग्य था। दोनों पक्षों ने मुझे बुलाया था, समझौता कराने के लिए।"
बातचीत
मोदी और योगी के सवाल पर क्या बोले बृजभूषण?
बृजभूषण से पूछा गया कि क्या उन्होंने पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात की? इस पर बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने बात करने की कोई कोशिश नहीं की।
टिकट कटने पर प्रधानमंत्री मोदी से बात करने को भी उन्होंने नकारा। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या मोदी और योगी आपके नेता हैं?
इस पर बृजभूषण बोले, "मोदी जी हमारे नेता हैं, बाकी आपको मन लगाना हो लगा लीजिए, अपनी बात में मत फंसाइए।"