Page Loader
ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो कल ही चुनाव कराएं
ममता बनर्जी ने मोदी को चुनाव कराने की चुनौती दी

ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो कल ही चुनाव कराएं

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
05:10 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निर्दयी बताते हुए मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए दोषी ठहराया, तो मुख्यमंत्री बनर्जी भी भड़क उठीं। उन्होंने हावड़ा में एक वीडियो संदेश में कहा कि मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' का राजनीतिक लाभ रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो वे कल ही चुनाव कराएं। उन्होंने मोदी की जनसभा को दुर्भाग्यपूर्ण कहा।

भाषण

चुनाव के लिए हम तैयार- ममता

बनर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने आज जो कहा, उससे हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण भी हैं। जब पूरा विपक्ष दुनिया के सामने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, उन्होंने राष्ट्रीय हितों के लिए साहसिक कदम उठाया है। उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह 'ऑपरेशन बंगाल' भी करेंगे। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव लड़ें। हम तैयार हैं, बंगाल भी तैयार है।"

ट्विटर पोस्ट

ममता बनर्जी ने अंग्रेजी में अपनी बात कही

बयान

महिलाओं के सम्मान को लेकर मोदी को घेरा

बनर्जी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बारे में, मेरे पास कोई टिप्पणी नहीं, लेकिन याद रखें कि हर महिला का सम्मान होता है। महिलाएं अपने पति से सिंदूर लेती हैं। प्रधानमंत्री मोदी उस सिंदूर का अपमान कर रहे हैं, जैसे आप किसी के पति नहीं हैं। आप अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? मुझे यह बात बहुत दुख के साथ कहनी पड़ रही है।" उन्होंने कहा कि मोदी विपक्ष को दोष देकर चीजों को राजनीतिक रूप दे रहे हैं।

योजना

योजनाओं को लेकर ममता ने क्या कहा?

ममता ने आगे कहा, "हमने 2 लाख किलोमीटर से ज़्यादा ग्रामीण सड़कें बनाई हैं, आपको पता होना चाहिए। लेकिन आपने पिछले 4 सालों से बंगाल की आवास निधि क्यों रोकी? फिर भी, हम 28 लाख घर बनाने में कामयाब रहे। आप 'आयुष्मान' बने रहें, भगवान आपको 175 साल तक लंबी उम्र दे। लेकिन याद रखिए, हमारे पास स्वास्थ्य सहायता योजना भी है जो 5 लाख रुपये प्रदान करती है। मैं आपसे शिक्षा या स्वास्थ्य सेवा के लिए पैसे नहीं मांगूंगी।"