Page Loader
पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला हादसे का शिकार, सिर में चोट आई
ममता बनर्जी का काफिला हादसे का शिकार

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला हादसे का शिकार, सिर में चोट आई

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला बुधवार को वर्धमान में हादसे का शिकार हो गया। उनके काफिले में एक कार घुस गई, जिससे चालक को आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता को सिर पर हल्की चोट आई है। हादसे के समय वह वर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से काफी धुंध हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हादसा

पहले हेलीकॉप्टर से यात्रा की थी योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बर्धमान में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में गई थीं। पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से कोलकाता आना था, लेकिन मौसम खराब होने से उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा। मुख्यमंत्री कार में आगे की सीट पर बैठी थीं, जिससे ब्रेक लगाते ही उनका सिर विंडस्क्रीन से टकरा गया। कोलकाता में उनकी निगरानी के लिए चिकित्सक तैनात हैं। घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपना सिर पकड़े दिख रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो