ओवैसी की पार्टी के एक और विधायक का विवादित बयान, कहा- हमने चूडि़यां नहीं पहनी हैं
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने के बाद देश शुरू हुआ नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन बयानों का असर कहीं ना कहीं दिल्ली में हुई हिंसा के रूप में देखा गया है। इसके बाद भी नेता सबक नहीं ले रहे। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने विवादित बयान देकर लोगों को भड़काने का काम किया है।
मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने दिया उत्तेजित करने वाला बयान
महाराष्ट्र के मालेगांव सेंट्रल से विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, "शहर के लोगों को पता नहीं कि गोली चलती है तो कोई मामला दर्ज नहीं होता है। लोग जख्मी होते हैं तो FIR नहीं होती है। साहब हम समझते हैं कि क्या हालात हैं और किन हालातों में डिपार्टमेंट चल रहा है। अगर ऐसा होता रहा तो शहर की आवाम खामोश नहीं बैठेगी।"
हमने चूडि़यां नहीं पहन रखी हैं- इस्माइल
वीडियो में विधायक स्माइल चेतावनी देते हुए कहते हैं, "शहर के अमन-चैन के लिए वो मजमे में जान हथेली पर लेकर जाते हैं। यदि बात उन पर आएगी तो डिपार्टमेंट इस बात को ध्यान रखें कि अगर वह अमन-चैन कायम रखना जानते हैं तो यह भी जानते हैं कि वह खत्म कैसे होगा। उन्होंने कोई चूड़ियां नहीं पहनी हैं। यह उनकी शराफत है कि वो आज तक खामोश हैं। शहर के भीतर इस तरह की गुंडागर्दी चल रही है।"
यहां देखें पूरा वीडियो
बयान का विरोध होने पर विधायक ने दी सफाई
वीडियो के वायरल होने पर विधायक इस्माइल के बयान की आलोचना हो रही है। इसको लेकर इस्माइल ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने वह बयान अपने शहर के संदर्भ में दिया था। यह महाराष्ट्र या भारत से जुड़ा बयान नहीं है। उन्होंने AIMIM के रिजवान खान के घर के पास हुई फायरिंग के संदर्भ में कहा था कि वह शांति बनाए रखने में विभाग की मदद करते हैं, यदि वह इसे रोकने उतरेंगे तो शांति बाधित हो जाएगी।
AIMIM नेता वारिस पठान ने भी दिया था विवादित बयान
विधायक इस्माइल से पहले AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने भी विवादित बयान दिया था। गत 16 फरवरी को गुलबर्गा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। आजादी मांगने से नहीं मिलती है, तो उसको छीन लेंगे। अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, सब मिलकर आ गए तो क्या होगा? हम 15 करोड़ 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं। यह बात याद रख लेना।"
विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ था वारिस पठान के खिलाफ मामला
आपको बता दें कि विवादित बयान दिए जाने को लेकर वारिस पठान के खिलाफ गुलबर्गा पुलिस ने IPC की धारा 117, 153 और 153A के तहत मामला दर्ज किया था। ओवैसी ने भी उनके बयान की निंदा की थी।
विवादित बयानों को लेकर सख्त है दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद नेताओं के विवादित बयानों का मामला भी उछल रहा है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख रखते हुए दिल्ली पुलिस से विवादित बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा था। पुलिस द्वारा कार्रवाई के लिए समय मांगने पर हाईकोर्ट ने पुलिस को 13 अप्रैल तक विवादित बयान देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अब बयानों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है।