Page Loader
संसद में आज पेश होने वाली वक्फ विधेयक पर JPC की रिपोर्ट स्थगित की गई
संसद में सोमवार को पेश नहीं होगा वक्फ विधेयक पर JPC की रिपोर्ट

संसद में आज पेश होने वाली वक्फ विधेयक पर JPC की रिपोर्ट स्थगित की गई

लेखन गजेंद्र
Feb 03, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में सोमवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश की जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट को बजट सत्र के दौरान समिति के प्रमुख जगदंबिका पाल और सदस्य संजय जायसवाल हिंदी और अंग्रेजी में पेश करने वाले थे। साथ ही वे चर्चा के दौरान पैनल द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों के रिकॉर्ड को भी पेश करने वाले थे। रिपोर्ट को आगे की तारीख के लिए स्थगित किया गया है।

विरोध

विपक्षी सांसदों ने किया है विरोध

सदन में रिपोर्ट पेश करने से पहले समिति के प्रमुख पाल ने बताया कि विपक्ष के सांसद एक निश्चित एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों ने 428 पन्नों की रिपोर्ट में 281 पन्नों पर अपनी असहमति नोट दिया है, जबकि उन्होंने सभी गवाहों पर विचार करने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की है। वहीं विपक्ष के सांसदों का कहना है कि समिति ने विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया है।

रिपोर्ट

30 जनवरी को सौंपी गई थी रिपोर्ट

वक्फ विधेयक पर JPC की रिपोर्ट 30 जनवरी को समिति के सदस्यों ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को सौंपी थी। इस दौरान समिति के प्रमुख पाल समेत समिति में शामिल भाजपा के अन्य सांसद शामिल थे, लेकिन विपक्ष का कोई सांसद नहीं था। JPC ने 29 जनवरी को रिपोर्ट पर अंतिम मुहर लगाई थी, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के संशोधन शामिल हैं। रिपोर्ट के समर्थन में 16 सांसदों और विरोध में 11 सांसद थे।