
रेलवे और सेना के पास नहीं, वक्फ के पास है सबसे अधिक संपत्ति- किरेन रिजिजू
क्या है खबर?
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पेश करते हुए यह दावा नकार दिया कि भारत में सबसे अधिक संपत्ति रेलवे और सेना के पास है।
उन्होंने संसद में कहा कि लोगों के बीच धारणा है कि देश में सबसे अधिक संपत्ति रेलवे के पास है, दूसरे नंबर पर भारतीय सेना है और तीसरे नंबर पर वक्फ की संपत्तियां हैं।
उन्होंने कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत है।
दावा
रिजिजू ने क्या तर्क दिया?
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि रेलवे की संपत्ति रेलवे की नहीं बल्कि देश की है, इसी तरह सेना की संपत्ति सेना की नहीं बल्कि देश की है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक निजी संपत्ति हिंदुस्तान के वक्फ के पास है, जिसका अगर ढंग से उपयोग किया जाए तो मुस्लिमों की तकदीर बदल सकती है।
उन्होंने कहा कि इतनी वक्फ संपत्तियों को बेकार पड़ा नहीं रहने दिया जा सकता, इससे गरीब मुस्लिमों का कल्याण हो सकता है।
संपत्ति
संपत्तियों से नहीं बढ़ रही कमाई- रिजिजू
रिजिजू ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 में देश में वक्फ संपत्तियां 4.9 लाख थीं, जबकि कमाई 163 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने 2013 में इसमें थोड़ा सुधार किया, लेकिन तब कमाई केवल 166 करोड़ रुपये बढ़ा था, यानी सिर्फ 3 करोड़ रुपये बढ़ोतरी हुई।
उन्होंने कहा कि अब वक्फ संपत्ति बढ़कर 8.72 लाख बन गई है। इसका अगर सही तरीके से उपयोग करता तो 12,000 करोड़ रुपये अधिक कमाई होती।