
प्रधानमंत्री मोदी को झुककर नमस्कार करने के लिए ट्रोल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिया ये जवाब
क्या है खबर?
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सदन में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर अपनी पीड़ा बताई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
उपराष्ट्रपति ने सदन में हाथ जोड़कर कहा, "माननीय सदस्यगण, मुझे आजकल ये भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं। फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है। कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा, कौन ट्विटर पर डाल देगा, कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा।"
आहत
क्या है मामला?
उपराष्ट्रपति बोले, "मैं बताना चाहता हूं। झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है। मैं ये नहीं देखता सामने कौन है। आप तो बहुत सम्मानित हैं, लेकिन कई बार बड़ी पीड़ा होती है, गिरावट की सीमा होती है। बड़ा बुरा लगता है।"
बता दें, उपराष्ट्रपति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह गाड़ी से उतरते ही सामने खड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुककर हाथ जोड़कर नमस्कार करते दिखे थे। इस पर लोगों ने सवाल उठाए थे।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए उपराष्ट्रपति ने कहा कहा
उप राष्ट्रपति जी आहत हैं.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 7, 2023
बहुत बुरा हुआ इनके साथ, मैं भी आहत हूं. ऐसा करने वालों को दिल से माफ नहीं करूंगा. pic.twitter.com/lrpNlsFhTE