उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पद छोड़ सकते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल से मिलेंगे
उत्तराखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पद छोड़ सकते हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रावत आज शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। तभी वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर सकते हैं। रावत ने हाल ही में दिल्ली जाकर भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि भाजपा रावत को हटाकर किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं राज्य के कई विधायक
इंडिया टुडे के अनुसार, राज्य के कई मंत्री और विधायक रावत के काम करने की शैली को लेकर शीर्ष नेतृत्व से शिकायत कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य के चार मंत्रियों समेत कम से कम 10 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इनका मानना है कि अगर भाजपा अगले साल होने वाले चुनावों में त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उतरती है तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
विधायकों ने केंद्रीय पर्यवक्षकों को दिया था अल्टीमेटम
उत्तराखंड में स्थिति का जायजा लेने के भाजपा ने दो केंद्रीय पर्यवक्षकों को देहरादून भेजा था। बीते शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह और दुष्यंत गौतम ने राज्य के विधायकों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया था। बताया जा रहा है कि कुछ विधायकों ने रमन सिंह और दुष्यंत गौतम को अल्टीमेटम दिया था कि अगर रावत को हटाया नहीं जाएगा तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
नए मुख्यमंत्री के लिए ये नाम आगे
दिल्ली में रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उत्तराखंड में चल रही सियासी खींचतान पर बात की थी। रावत की जगह नए मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य सरकार में मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम आगेे चल रहा है। बताया जा रहा है कि धन सिंह रावत गढ़वाल से राजधानी देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पद छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं रावत
भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री हालिया घटनाओं पर पार्टी नेतृत्व से बात कर रहे हैं। उनके पास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आया है। चौहान ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने अगले कदम का ऐलान करेंगे। पार्टी के सभी विधायक उनके साथ खड़े हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रावत इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर देंगे।
बहुमत पाने के बाद मुख्यमंत्री बनाए गए थे रावत
भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 57 जीतने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था। 60 वर्षीय रावत को लो-प्रोफाइल राजनेता माना जाता है। उत्तराखंड के नेताओं को लगता है कि रावत समय रहते हुए निर्णय नहीं ले पाते हैं, जिसके वजह से सरकार को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं कुछ का कहना है कि मुख्यमंत्री रहते हुए रावत का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है।