Page Loader
संभल से सांसद जिया उर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज, बिजली काटी गई
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर्रहमान के खिलाफ बिजली चोरी का मामला (तस्वीर: एक्स/@SachinGuptaUP)

संभल से सांसद जिया उर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज, बिजली काटी गई

लेखन गजेंद्र
Dec 19, 2024
01:01 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद निशाने पर आए समाजवादी पार्टी (SP) के लोकसभा सांसद जिया उर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया और उनके घर की बिजली काट दी है। संभल के उपमंडलीय अधिकारी (SDO) संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सांसद पर भारतीय विद्युत अधिनियम, 1948 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है।

चोरी

घर में मिली बिजली चोरी?

त्रिपाठी ने बताया कि सांसद दीपा सराय इलाके में 3 मंजिला मकान में रहते हैं। उनकी संपत्ति का निरीक्षण करने पर विभाग को केवल 2-किलोवाट क्षमता वाले 2 बिजली के मीटर मिले। अधिकारी ने बताया कि 3 मंजिला घर को अपने उपकरणों को चलाने के लिए आमतौर पर कम से कम 8 से 10 किलोवाट की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि विभाग ने दोनों मीटर हटा दिए और सांसद को नोटिस दिया है। इस दौरान सुरक्षा बल साथ था।

चोरी

सांसद के घर में क्या-क्या मिली अनियमितता?

बिजली विभाग की टीम सुबह 7 बजे सांसद के घर पहुंची, जहां उन्हें जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिली हैं। SDO ने बताया कि सांसद के नाम पर पंजीकृत बिजली मीटर में पिछले 6 माह से शून्य रीडिंग है और अन्य महीनों में मीटर रीडिंग 100 से ज्यादा नहीं। उन्होंने बताया कि घर में पंखे, एसी और अन्य विद्युत उपकरण है, ऐसे में शून्य रीडिंग आना असंभव है। उन्होंने कहा कि जांच इलाके में बिजली चेंकिंग अभियान का हिस्सा है।

जानकारी

सांसद के वकील ने क्या कहा?

सांसद के वकील कासिम जमाल ने बताया कि सांसद के घर में 2 मीटर है, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 4 किलोवाट है। घर में 5 किलोवाट का जनरेटर और 10 किलोवाट का सोलर पैनल भी लगा है। इन तथ्यों को कोर्ट में पेश करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post