उत्तर प्रदेश: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कावंड़िये चिलम-शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाते हैं
उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ियों पर सवाल उठाते हुए विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने मुरादाबाद के कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम नमाज पढ़ लेंगे 2 मिनट की तो हल्ला मच जाता है, ये सड़कें किसी के बाप की नहीं है। 2 महीना तक कांवड़ यात्रा के दौरान सावन के महीने में नेशनल हाईवे को बंद किया जाता है।"
आगे क्या बोले AIMIM नेता?
AIMIM नेता ने आगे कहा, "पुलिस विभाग के लोग कांवड़ियों के पैर छूते हैं। कांवड़िये भी चिलम पीते हैं, शऱाब पीते हैं मस्त रहते हैं। हुड़दंग मचाते हैं और गाड़ियां तोड़ देते हैं, लेकिन हमारा पुलिस विभाग उनके पैरों में मरहम लगाता है और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाता है। यह सड़कें योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के व्यक्तिगत खजाने से नहीं बनी है। यह हिंदुस्तान जितना उनका है, उतना ही हम सब का है।"