
उत्तर प्रदेश: प्राइवेट अस्पतालों से मंत्री तक परेशान, 4 दिन में 4 लाख का बिल बनाया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता का देहांत हो गया है। वह पिछले कई दिनों से किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) के शताब्दी अस्पताल में भर्ती थीं।
मां की बीमारी पर राजभर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि KGMU आने से पहले उनकी मां को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां लंबा चौड़ा बिल बन गया।
उन्होंने कहा कि वहां इलाज के नाम पर केवल फाइल बनी।
आरोप
बोलते हुए आई थीं, लेकिन बेहोश मिलीं- राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने पत्रकार को बताया कि उन्होंने अपने बेटों से KGMU ले जाने को कहा था, लेकिन वे मेदांता में भर्ती करा दिए।
राजभर बोले, "मेदांता में 4 दिन भर्ती किया गया, 4 दिन में वो सब 4 लाख रुपये ले लिया। होश तक नहीं आया। वहां से बोलते हुए मां आई थी, लेकिन जब मैं मिलने आया तो मां बेहोश पड़ी थीं। KGMU आईं तो बोलने लगीं। मेदांता में मोटी फाइल बनाई गई।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले मंत्री जी
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले-
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) April 12, 2024
“मां का इलाज कराने मेदांता अस्पताल गया था, जहां मुझे लूट लिया। मां को होश तक न आया, 4 दिन में 4 लाख का बिल बना दिया..”
सोचिए जरा..
मंत्री जी का यह हाल है तो फिर आम जनता को कौन पूछता है..उनको तो खुलेआम लूटा जा रहा है.. pic.twitter.com/QN7BvQFIhR
जानकारी
मेदांता पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
लखनऊ के मेदांता अस्पताल पर ज्यादा बिल बनाने का आरोप पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई मरीजों के तीमारदार बिल को लेकर हंगामा कर चुके हैं। पिछले साल मरीज के तीमारदार ने 3 दिन शव को वेंटीलेटर पर रखने का आरोप लगाया था।