प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान का नाटक? मुरादाबाद के भाजपा मेयर की पोल खुली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर भाजपा मेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिस पर लोग काफी मजाक बना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा के मेयर विनोद अग्रवाल रक्तदान करने पहुंचते हैं। यहां जैसे ही उनका रक्तचाप मापने के बाद रक्त निकालने की प्रक्रिया शुरू होती है, वह हंसने लगते हैं। इसके बाद वह बिना रक्तदान के ही उठकर चले जाते हैं।
रक्तदान का ट्वीट हटाया
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मेयर अग्रवाल ने कोई रक्तदान नहीं किया और वापस चले गए। हालांकि, वीडियो की पुष्टि नहीं की गई। इसके बाद मेयर ने अपने एक्स हैंडल पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं और स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी साझा की है। उसमें रक्तदान की जानकारी नहीं दिख रही। दावा किया गया कि मेयर ने वीडियो सामने आने के बाद रक्तदान का ट्वीट हटा दिया है।