Page Loader
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक को पुलिस के सामने पीटा गया, जमीन पर गिराया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पीटा गया

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक को पुलिस के सामने पीटा गया, जमीन पर गिराया

लेखन गजेंद्र
Oct 09, 2024
12:57 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां भाजपा विधायक योगेश वर्मा को कुछ लोगों ने पुलिस के सामने दौड़ाकर पीटा और जमीन पर खींचकर गिरा दिया। घटना अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव के नामांकन के दौरान सामने आई है। सदर विधायक वर्मा को सबसे पहले थप्पड़ मारने वाले बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह हैं। उनके थप्पड़ मारने के बाद उनके समर्थकों ने विधायक को गिराकर मारा। बाद में विधायक के समर्थक भी टूट पड़े।

मारपीट

क्या है पूरा मामला?

अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में निर्वतमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का गुट आमने-सामने है। बुधवार को दोनों उम्मीदवार अपने-अपने प्रतिनिधि को लेकर नामांकन करने बैंक कार्यालय पहुंचे थे। विधायक का आरोप है कि अग्रवाल गुट के उम्मीदवार राजू अग्रवाल का नामांकन पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया। विधायक मौके पर पहुंचे तो पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए और उन्होंने कहासुनी के बीच पुलिस के सामने विधायक को कई थप्पड़ जड़ दिए।

ट्विटर पोस्ट

भाजपा विधायक को पीटा गया

जानकारी

विवादों से जुड़े रहे हैं योगेश वर्मा

भाजपा विधायक योगेश वर्मा विवादों से जुड़े रहे हैं। 2019 में पार्टी दफ्तर में होली खेलने के दौरान उनके ऊपर गोली चली थी, जो पैर में लगी। इसके बाद 2022 में उनकी कार से बाइक पर सवार चाचा-भतीजे कुचल गए थे, जिनकी मौत हुई थी।