उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में उपचुनाव टला, अब 13 नवंबर को नहीं होगा मतदान
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब के उपचुनाव को टाल दिया है। इन प्रदेशों में अब 13 नवंबर को चुनाव नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि अब इन प्रदेशों में 20 नवंबर को मतदान होगा। यह फैसला तमाम त्योहारों को देखते हुए लिया गया है। मतदान टालने के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत कई दलों ने अपील की थी।
राज्यों की किन-किन सीटों पर कब होगा चुनाव?
चुनाव आयोग ने बताया कि 13 नवंबर को होने वाले केरल की पल्लकड़, पंजाब की डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्देरबाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा। उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 की जगह 20 नवंबर को होगा। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को ही उपचुनाव होगा। सभी सीटों का चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
चुनाव आयोग के आदेश की प्रति
कुल 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हो रहा है चुनाव
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 2 लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ शामिल है। नांदेड़ में 13 और वायनाड में 20 नवंबर को मतदान होगा।