
उत्तर प्रदेश: मंच पर भाषण दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना सामने आई है।
मौर्य फतेहपुर सीकरी में पार्टी उम्मीदवार होतम सिंह निषाद के पक्ष में जनसभा को मंच से संबोधित कर रहे थे।
तभी सभा में मौजूद एक युवक ने उनकी तरफ जूता फेंक दिया। हालांकि, जूता उनको लगा नहीं और वह बगल से निकल गया। युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
अपमान
हिंदू महासभा का पदाधिकारी है जूता फेंकने वाला
अमर उजाला के मुताबिक, मौर्य पर जूता फेंकने वाला व्यक्ति का नाम बृजेश भदौरिया है, जो अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी हैं।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक मौर्य पर जूता फेंकते दिखाई दे रहा है।
बता दें कि इससे पहले फतेहाबाद में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मौर्य के काफिले को रोक लिया था और काले झंडे दिखाए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी गई थी।
ट्विटर पोस्ट
स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता
आगरा : स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, प्रचार के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने फेंका जूता pic.twitter.com/6aS5G3SgVZ
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) May 3, 2024