भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जानिए कौन-कौन शामिल
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने 7 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इसके अलावा राजस्थान की एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने गाजियाबाद से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, करहल से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। अभी मीरापुर और सीसामउ सीट पर नाम तय नहीं है।
RLD को मिल सकती है सिर्फ 1 सीट
भाजपा प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव के लिए सिर्फ जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को मीरापुर सीट दे सकती है। इसके अलावा वह किसी सहयोगी पार्टी को सीट नहीं दे रही। कानपुर की सीसामउ सीट पर भी मंथन जारी है। निषाद पार्टी ने उपचुनाव में भाजपा से 2 सीट मांगी थी, लेकिन 1 भी नहीं मिली। पिछली बार कटेहरी से निषाद पार्टी का उम्मीदवार था, इस बार भाजपा ने BSP में रह चुके धर्मराज को उतारा है।