
उत्तर प्रदेश: भाजपा विधायक के बेटे ने थाने के अंदर दरोगा से की अभद्रता, गाली दी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के झांसी के गरौठा से भाजपा के विधायक जवाहरलाल राजपूत के बेटे का दरोगा के साथ अभद्रता करने और गाली देने का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में विधायक के पुत्र राहुल राजपूत थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को हड़काते हुए कह रहे हैं, "अवैध खनन रोकना तुम्हारा काम है और तुम अवैध खनन कराते हो। हट, अवैध खनन कराता है।"
इस पर थानाध्यक्ष उनसे शालीनता से पेश होने को कहते हैं। मामले की जांच शुरू हो गई है।
विवाद
बालू के खनन को लेकर हुआ था विवाद
दैनिक भास्कर के मुताबिक, ककरबई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरवांच गांव के बालू घाट से सैंकड़ों गाड़ियां बालू जाती है। बुधवार को यहां बालू भरने को लेकर विवाद होने पर राहुल अपने समर्थकों सहित 5 गाड़ियों से पहुंचे।
आरोप है कि राहुल और उसके साथियों ने घाट कर्मियों से मारपीट की और उनका कार्यालय तोड़ दिया। कर्मचारियों ने राहुल पर राइफल तानने और टोकन लूटने का आरोप लगाया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस राहुल को थाने ले आई।
जांच
थाने में दरोगा से हुआ विवाद, जांच बैठाई गई
थाने में राहुल का दरोगा से विवाद हो गया। इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी थाने पहुंच गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने विधायक और शिकायती पक्ष दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत कराकर समझौता करा दिया।
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद मामला ऊपर पहुंच गया। अब मामले की जांच गरौठा के पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है।
ट्विटर पोस्ट
विधायक के बेटे की दरोगा के साथ अभद्रता का वीडियो (गाली-गलौज)
“पापा विधायक हैं हमारे”
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 19, 2023
झांसी में गरौठा से भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत के बेटे राहुल राजपूत का वीडियो वायरल है। विधायक पुत्र ककरबई थानेदार सुरेंद्र सिंह को सरेआम गरियाते और धमकाते नज़र आ रहे हैं। pic.twitter.com/S1Wwf6Dc8g