संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, हाथों में पड़ी थी हथकड़ियां
क्या है खबर?
अमेरिका में बिना दस्तावेजों के अवैध तरीके से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर संसद में गुरुवार को हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके बाद सांसदों ने संसद परिसर में मकर द्वार के पास खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान सांसदों ने हाथों में हथकड़ियां पहनी हुई थीं।
प्रदर्शन
सांसदों ने हथकड़ियां पहनकर क्यों किया प्रदर्शन?
अमेरिका से वापस भारत भेजे गए 104 नागरिकों में से कुछ ने दावा किया है कि उनके साथ कैदियों जैसा व्यवहार किया गया और उनके हाथ-पैरों में जंजीर बांधकर सैन्य विमान से भारत लाया गया।
यह खबर सामने आने के बाद विपक्ष केंद्र पर हमलावर हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सदन में आकर बयान देने की मांग की है।
इस बीच विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। वे सदन में बयान दे सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन
#WATCH | MPs of the opposition parties including Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, Congress National President Mallikarjun Kharge, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav hold a protest outside the parliament over the issue of deportation of alleged illegal Indian… pic.twitter.com/aUCpbEOK1Q
— ANI (@ANI) February 6, 2025