योगी के मंत्री बोले- राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है जो उनकी सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। राजभर ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री बनने लायक उम्मीदवार हैं। बलिया में एक कार्यक्रम में राजभर ने कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अंतिम फैसला लोगों के हाथ में है कि वे किसे अगला प्रधानमंत्री बनाते हैं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया राजभर ने योगी आदित्यनाथ के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर का फैसला उन्हें सौंप दे तो वे 24 घंटे में इसका समाधान कर देंगे। उनके इस बयान पर राजभर ने कहा कि जब पांच साल में केंद्र सरकार कुछ नहीं कर पाई तो मुख्यमंत्री 24 घंटे में क्या कर देंगे।
बता दें कि भाजपा के सहयोगी राजभर लगातार पार्टी को मुश्किलों में डालने वाले बयान देते रहते हैं। राजभर ने कुछ दिन पहले कहा था उन्होंने भाजपा को 100 दिन का समय दिया है कि वो साथ में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं या अकेले। उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि भाजपा की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है तो फिर उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।
राजभर ने जगहों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "इनके पास तो कोई काम है नहीं। ये जनता का दिमाग भटकाने के लिए ये नाम बदलने का बहाना बनाते हैं। अगर हिम्मत है तो लालकिला का नाम बदल दें। उसको गिरा दें।"
पिछले साल अप्रैल महीने में उन्होंने कहा था कि राजपूत और यादव सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं क्योंकि यह उनका पुश्तैनी काम है। वहीं बुलंदशहर में हुई हिंसा के लिए भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने बुलदंशहर हिंसा को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताते हुए कहा था कि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ये सब करवा रही है। उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार में सांसदों-विधायकों की नहीं सुनी जा रही।