
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका, स्पीकर बोले- मुझे पता है कौन हैं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर किसी विधायक ने सामान्य नागरिक आचरण की धज्जियां उड़ा दी और गुटखा खाकर सदन भवन के अंदर ही कालीन पर थूक दिया।
विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने जब कालीन पर गुटखे का लाल पीक देखा तो काफी नाराज हुए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर उसे साफ कराया।
इसके बाद स्पीकर ने सदन में कार्यवाही के दौरान भी यह मुद्दा उठाया। सोशल मीडिया पर कालीन साफ कराने की वीडियो सामने आई है।
आचरण
स्पीकर ने CCTV फुटेज में विधायक को देखा
महाना ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा, "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है। मैंने उसे देखा और साफ करवाया। मैंने वीडियो में विधायक को देखा है, लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता। मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं आग्रह करता हूं कि सदस्य सभी को ऐसा करने से रोकें। अगर संबंधित विधायक गलती कबूलें तो अच्छा होगा, वरना मैं बुलाऊंगा।"
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए विधानसभा में किसी विधायक का अमर्यादित आचरण
विधायक जी, गुटखा खाके कहां थूक दिए आप.. अपने क्षेत्र की सड़क समझ लिए क्या!! छी छी.. अरे ये विधानसभा है.. इसकी अपनी मान-मर्यादा है.. अब देखिए, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी आपका थूका हुआ गुटखा देखकर नाराज हो गए न.. लेकिन फिर भी उन्होंने आपकी मान-मर्यादा रखी.. सीसीटीवी कैमरे में… pic.twitter.com/OI3MHyfeGu
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) March 4, 2025