LOADING...
दिल्ली: पहलवानों के मुद्दे पर सवाल सुनकर भागीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
पहलवानों से जुड़ा सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मौके से भागीं (तस्वीर: विकिमीडिया)

दिल्ली: पहलवानों के मुद्दे पर सवाल सुनकर भागीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

लेखन गजेंद्र
May 31, 2023
12:16 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में पहलवानों से जुड़े मुद्दे पर एक महिला पत्रकार के सवाल पूछते ही भाजपा की सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मौके से भागने लगीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पत्रकार उनसे सवाल पूछने की कोशिश करती हैं तो लेखी "चलो-चलो..." कहते हुए अपने वाहन की ओर दौड़ पड़ती हैं। उन्होंने भागते हुए यह जरूर कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है। विपक्षी पार्टियां इसे साझा कर भाजपा सरकार को घेर रही हैं।

वायरल

वीडियो में क्या है?

महिला पत्रकार ने पहले पूछा कि पहलवान बैठे हैं, उनके बारे क्या कहना चाहेंगी? इस पर लेखी कहती हैं, "चलो-चलो..."। इसके बाद पत्रकार पूछती हैं कि पहलवान अपने पदक गंगा में बहाने जा रहे हैं, उस पर क्या कहना है, लेकिन इस पर लेखी कुछ नहीं बोलतीं। बता दें कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को जंतर-मंतर से हटा दिया गया है। मंगलवार को पहलवान हरिद्वार में अपने पदक विसर्जित करने पहुंचे थे।

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने वीडियो साझा किया