उद्धव ठाकरे बोले- मैं डोनाल्ड ट्रंप नहीं, लोगों को कष्ट सहते नहीं देख सकता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं और लोगों को अपनी आंखों के सामने कष्ट सहते नहीं देख सकते। उन्होंने ये इंटरव्यू शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को दिया है और इसे इस हफ्ते के अंत में दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। आज इस इंटरव्यू का एक टीजर जारी किया गया जिसमें ठाकरे कोरोना वायरस से संबंधित कई सवालों का जबाव देते हुए नजर आ रहे हैं।
ठाकरे बोले- लॉकडाउन में धीरे-धीरे दी जा रही छूट
टीजर में जब इंटरव्यू ले रहे शिवसेना सांसद संजय राउत सवाल करते हैं कि मुंबई का लोकप्रिय वड़ा पाव कब सड़कों पर नजर आएगा तो उद्धव ठाकरे कहते हैं, "मैं डोनाल्ड ट्रंप नहीं हूं। मैं अपने लोगों को अपनी आंखों के सामने कष्ट सहते हुए नहीं देख सकता।" इंटरव्यू में ठाकरे ये भी कह रहे हैं कि लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है और अलग-अलग सेक्टर को एक-एक कर खोला जा रहा है।
महामारी से संबंधित अपनी नीतियों के कारण आलोचनाओं के केंद्र में हैं ट्रंप
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने में असफलता के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप पहले इसे एक सामान्य फ्लू बताकर इसके खतरे को नजरअंदाज करते रहे और फिर महामारी के चरम पर पहुंचने के बावजूद सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने जैसे सुरक्षात्मक कदमों के पालन का आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। ठाकरे अपने इंटरव्यू में ट्रंप के इसी अड़ियल रवैये की तरफ इशारा कर रहे थे।
इच्छा होने के बावजूद परीक्षाएं नहीं करा सकते- ठाकरे
टीजर में ठाकरे ये समझाते हुए भी देखे जा सकते हैं कि इच्छा होने के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संकट के इस समय परीक्षाएं क्यों आयोजित नहीं की जा सकतीं। उन्होंने कहा कि जब वह किसी चीज के बारे में पक्का सोच लेते हैं तो आलोचना की चिंता नहीं करते। बता दें कि ठाकरे के बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कॉलेज की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
महाराष्ट्र में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
महाराष्ट्र देश का कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 3,27,031 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 12,276 लोगों की मौत हुई है और 1,82,217 मरीज वायरस को मात दे ठीक हो चुकी हैं। राज्य में पिछले कई दिन से 8,000 औऱ 9,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य की राजधानी मुंबई में अब तक 1,03,368 मामले सामने आए हैं और 5,817 लोगों की मौत हुई है।