TMC आज से करेगी लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत, कोलकाता में होगी रैली
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) आज (10 मार्च) से अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल 'जन गर्जना रैली' बुलाई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी इसके मुख्य वक्ता होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी को उम्मीद है कि उसके पदाधिकारियों समेत 6-8 लाख लोग इस रैली में भाग लेने के लिए कोलकाता आएंगे।
इस बार 'अकेली' पड़ीं ममता
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ममता ने 19 जनवरी को अपने अभियान की शुरुआत की थी। उस वक्त उनके साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारास्वामी, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन समेत करीब 20 विपक्षी नेता मंच पर मौजूद थे। इस बार स्थिति काफी बदली हुई है और किसी भी बड़े विपक्षी नेता के रैली में शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
पिछले चुनाव में भाजपा ने चौंकाया
2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन ने TMC समेत सबको चौंका दिया था। कुल 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर ममता की पार्टी ने जीत हासिल की तो भाजपा भी 18 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। बाकी 2 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत मिली थी। हालांकि, इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में TMC ने अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करने में सफलता पाई, लेकिन इस बार उसके लिए मुकाबला कठिन है।