TMC सांसद ने किया शमा मोहम्मद का समर्थन, रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान
क्या है खबर?
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना हो रही है।
खुद कांग्रेस पार्टी ने भी इसकी निंदा करते हुए उनसे अपनी पोस्ट को हटाने को कहा है।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत रॉय ने अत्याशित रूप से शमा का समर्थन किया है और रोहित के भारतीय टीम में होने पर सवाल खड़े किए हैं।
आइए जानते हैं रॉय ने मामले में क्या कहा है।
बयान
रॉय ने क्या दिया बयान?
रॉय ने समाचार एजेंसी IANS से कहा, "मैंने सुना है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने एक शतक बनाया, लेकिन इसके अलावा, वह 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। उन्हें (टीम में) नहीं होना चाहिए। भारत इसलिए जीतता है क्योंकि अन्य खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, लेकिन कप्तान योगदान नहीं देता।"
दिग्गज नेता ने कहा, "रोहित को लेकर शमा मोहम्मद ने जो भी कहा है वह सही है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने सौगत रॉय का पूरा बयान
Kolkata, West Bengal: On Congress leader Shama Mohamed fat shaming Team India captian Rohit Sharma, TMC MP Saugata Roy says, "I heard that Rohit Sharma's performance has been quite poor. He scored one century, but other than that, he gets out after scoring 2, 3, 4, or 5 runs. He… pic.twitter.com/h89cNP43jO
— IANS (@ians_india) March 3, 2025
विवाद
रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने का क्या है विवाद?
शमा ने रविवार को एक्स पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और हां, वह भारत के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!'
उनके बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने ट्वीट हटा दिया।
उन्होंने सफाई में कहा, "यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज़्यादा है, बस इसलिए ट्वीट किया।"