LOADING...
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा बने हमसफर
महुआ मोइत्रा की पिनाकी मिश्रा के साथ तस्वीर (तस्वीर: एक्स/@Pratap_btp)

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा बने हमसफर

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
02:28 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप शादी कर ली है। उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) के नेता पिनाकी मिश्रा से विवाह किया है। द टेलीग्राफ के मुताबिक, उन्होंने 3 मई को जर्मनी में शादी की है, जिसकी जानकारी उनकी पार्टी के अधिकतर नेताओं को नहीं है। गुरुवार को उनकी पिनाकी मिश्रा के साथ सजे-धजे कपड़ों में तस्वीर सामने आने के बाद खबर सामने आई है।

शादी

तलाकशुदा हैं मोइत्रा, पिनाकी भी शादीशुदा

कृष्णानगर से 50 वर्षीय सांसद मोइत्रा ने पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद तलाक ले लिया था। इसके बाद वह करीब 3 साल तक अधिवक्ता जय अनंद देहाद्राय के साथ रिश्ते में थीं, जिन पर मोइत्रा ने धोखा देने का आरोप लगाया था। पिनाकी मिश्रा एक वकील और राजनीतिज्ञ हैं। वह 2014 में पुरी से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। उनकी एक पत्नी संगीता मिश्रा से 2 बच्चे भी हैं।

पहचान

रिश्वत मामले में आया था पिनाकी और मोइत्रा का नाम

पिनाकी और मोइत्रा का नाम कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछने के मामले में आया था। तब वकील देहाद्राय ने पिनाकी मिश्रा को घसीटा था, जिसके बाद पिनाकी ने उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मिश्रा का आरोप है कि देहाद्राई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए और उनको "कैनिंग लेन", "ओड़िया बाबू" और "पुरी का दलाल" नामों के साथ सोशल मीडिया पर बदमाम किया गया।